अकाली दल के बागी खेमे ने सुखबीर बादल के खिलाफ श्री अकाल तख्त को शिकायत पत्र दिया था. जिसमें डिप्टी रहते बादल पर राम रहीम और बेअदबी से जुड़े कई मामलों पर गलत फैसले देने का जिक्र है. जिसके बाद अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को 'तनखैया' घोषित किया. देखें 'पंजाब आजतक'.