लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप मढ़ने में जुटी हैं. एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी को चोर साबित करने में जुटे हैं और लोगों से न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपये सालाना देने का वादा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और पीएम मोदी कांग्रेस को घेरने में जुटे हैं. ऐसे में आजतक ने जनता के बीच जाकर चुनावी माहौल, चुनावी मुद्दे और जनता की राय जानने की कोशिश की. देखिए जयपुर से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.
All the political parties are busy to blame each other ahead lok sabha election. Congress President Rahul Gandhi targeted Prime Minister Modi and called him Chor, chowkidar. On the other side PM Modi blamed Rahul Gandhi and said, Congress NYAY scheme is based on election agenda. Aaj Tak tried to find out the electoral atmosphere and public opinion on politics. Watch this ground report from Jaipur.