बिहार में चुनावी रंग जम चुका है. राजनीतिक पार्टियों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार की कुछ बेहद चर्चित सीटों में से एक राघोपुर 25 सालों तक लालू यादव के परिवार के सुरक्षित रहा है. लालू के बेटे और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव के लिए इस बार बेहद मुश्किल यहां की जंग होने वाली है. बिहार बीजेपी के नेता सतीश कुमार उनके सामने हैं. राघोपुर सीट से राबड़ी देवी को 2010 में हराने वाले सतीश यादव इस बार तेजस्वी के सामने हैं. आज तक के खास कार्यक्र में आरजेडी, बीजेपी और एलजेपी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. देखिए राघोपुर से सीधे कवरेज, अंजना ओम कश्यप के साथ.