पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत आज से हो गई है. छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है, इसके तहत कुल 18 सीटों पर मतदान हो रहा है. सोमवार सुबह 7 बजे ही कुछ सीटों पर मतदान शुरू हो गया है, नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के इंतजाम काफी पुख्ता किए गए हैं. इस चुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले सेमी फाइनल मुकाबले की तरह देखा रहा है. देखें किसका होगा राजतिलक.
Polling is being held in 18 constituencies of Chhattisgarh today, they are Left Wing Extremism affected area. Polls being held in 2 phases to provide special security in these 18 constituencies.These 18 areas are kept in 1st phase so that paramilitary forces remain fresh. Nearly 900 polling personnel have been air dropped from helicopters so that they can reach safely. This election is seen as the semi final match before the genaral elections.