आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद से ही विपक्षी खेमे में हलचल शुरू हो गई है. एक्जिट पोल के नतीजों ने साफ-साफ भविष्यवाणी कर दी है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा वापसी करेगी. हम चर्चा करेंगे कि एक्जिट पोल के नतीजों के बाद देशभर में बीजेपी के जो आंकड़े दिख रहे है, उनके पीछे कौन-कौन से फैक्टर रहे हैं.
According to Aajtak-Axis My India exit poll results, BJP led NDA is winning 339 to 365 seats in this lok sabha election 2019. today we will discuss about those factors which played a crucial role behind these figures of BJP.