गुजरात चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. गुरुवार को 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान होगा. लेकिन मतदान से पहले गुजरात की सियासत में 2002 का दंगा और गोधरा कांड की एंट्री हो गई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोधरा में भव्य रोड शो किया और अपने भाषण में गोधरा कांड का जिक्र किया. अमित शाह ने भी बीजेपी की जीत का दावा किया. देखें 'राजतिलक.'
The countdown to the Gujarat elections has begun. The first phase of polling will be held on 89 seats on Thursday. But before the voting, the 2002 riots and the Godhra incident have entered the politics of Gujarat. UP Chief Minister Yogi Adityanath did a grand roadshow in Godhra and mentioned the Godhra incident in his speech. Watch 'Rajtilak.'