मध्य प्रदेश में साख दांव पर लगी हुई है लेकिन बीजेपी का कहना है कि वो राज्य में एक बार फिर से सरकार बनाएंगे. एग्जिट पोल के आंकड़े मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर का इशारा कर रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक पिछले 15 साल से एमपी में सत्ता पर काबिज बीजेपी को जनता ने गुडबाय कहने जा रही है. आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को राज्य में 104 से लेकर 122 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 102 से लेकर 120 सीटें जा सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक बीएसपी को एमपी में 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं. एमपी में अन्य को 3 से 8 सीटें मिलने के आसार हैं.
To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable
In Madhya Pradesh, also a BJP-ruled state, the Congress and the BJP seem to have fought a close contest, the poll suggests. The seat share numbers? 104-122 for the Congress and 102-120 for the BJP. Remember, the BJP has governed both Madhya Pradesh and Chhattisgarh for 15 years. The poll suggests the Bahujan Samaj Party (BSP) will get around 1-3 seats in Madhya Pradesh. Others? Three to 8 seats.