लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण का मतदान 6 मई 2019 को होगा. प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर एक बार फिर निशाना जमकर निशाना साधा है. राजदीप सरदेसाई ने प्रियंका गांधी से खास बातचीत की. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां हवा में उड़ रही हैं. किसानों के मुद्दों को लेकर वह जमकर केंद्र सरकार पर बरसीं. इसके अलावा विदेश नीति, विकास, किसानों के मुद्दों को लेकर भी प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. देखें आजतक पर प्रियंका गांधी Exclusive.
Priyanka Gandhi in an exclusive interview to Aajtak slammed BJP Prime Minister Narendra Modi. She said because of his government policies farmers are suffering. On questions raised on Rahul Gandhi citizenship issue, she said BJP has raised nothing but a joke. The real issues are employment and development. Priyanka Gandhi Spoke on various electoral issues. Watch Rajtilak episode.