लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश और बिहार सहित आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसी बीच अपने परिवार को मतदान करवाने वाराणसी पहुंचे दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि इस बार माहौल मोदीमय है. बता दें, पिछले छह चरण के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुका है. सातवें चरण में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर मतदान जारी है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Delhi BJP president Manoj Tiwari reached Varanasi, the Lok Sabha constituency of prime minister Narendra Modi, and says he is confident of Bharatiya Janata Party victory in Lok Sabha election. A total of 59 parliamentary constituencies spread across eight states go to polls in Phase 7 of the Lok Sabha Election 2019. Polling is underway on remaining eight constituencies of Bihar, three of Jharkhand, eight of Madhya Pradesh, 13 of Uttar Pradesh, nine of West Bengal and all the four of Himachal Pradesh, 13 of Punjab and the lone seat of Chandigarh.