महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होंगे. आज तक संवाददाता अंजना ओम कश्यप 'राजतिलक हेलिकॉप्टर शॉट' कार्यक्रम के लिए सांगली जिला पहुंची हैं. सांगली हल्दी और अंगूर के लिए विश्वविख्यात है. यह कृष्णा-वारणा नदी के किनारे स्थित है. यह सीट पाटिलों का गढ़ माना जाता है. आइए इस वीडियो में देखतें हैं चुनाव को लेकर क्या है लोगों की राय.