महाराष्ट्र की नवी मुंबई सीएम एकनाथ शिंदे की कर्मभूमि है. 2009 से वो लगातार यहां से विधायक चुने गए. नवी मुंबई इलाके में 18 विधानसभा सीटें हैं, जहां NDA का बोलबाला रहा है. आजतक ने नवी मुंबई की जनता का चुनावी मिजाज और मुद्दे जाने. देखें खास चुनावी शो 'हेलिकाप्टर शॉट'.