लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली सहित 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर आज मतदान जारी है. मतदान के इस दौर में गांधी परिवार ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तक सभी ने वोट डाला. राहुल गांधी ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है और हमने चुनाव में प्यार का इस्तेमाल किया है जबकि नरेंद्र मोदी नफरत का प्रचार कर चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस लोकसभा चुनाव में प्यार ही जीतेगा.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर The polling is underway on 59 Lok Sabha seats of 7 states. In the sixth phase of the Lok Sabha election, Delhites are celebrating the biggest festival of Democracy. In this phase of polling, the Gandhi family exercised their right to vote. From Sonia Gandhi to Rahul Gandhi to Priyanka Gandhi, everyone exercised their right. Rahul Gandhi after casting his vote interacted with media and said that PM Modi is fighting election by campaigning hatred. Rahul Gandhi also added that the love will win in the Lok Sabha election. Watch Video.