'आज तक' की 'राजतिलक एक्सप्रेस' कानपुर पहुंच चुकी है, ये जानने और समझने के लिए कि इस बार चुनाव में कानपुर के मुद्दे क्या हैं, उन्हें नई सरकार से उम्मीदें क्या हैं. कानपुर में 14 विधानसभा सीटें हैं, पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी ने यहां सबसे ज्यादा 5 सीटें जीती थीं.
मिलों पर पड़े ताले और अनशन पर बैठे मजदूर उस कानपुर की तस्वीरें पेश करते हैं, जिसे कभी पूरब का मैनचेस्टर कहा जाता था. 19 फरवरी को तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान कानपुर में मतदान होना है. देखिए मुद्दों की जंग में कौन मरेगा कानपुर की बाजी.
rajtilak 15th feb 2017 kanpur uttar pradesh assembly election