यूपी चुनाव की कवरेज में 'आज तक' की इलेक्शन एक्सप्रेस अयोध्या पहुंच गई है. अयोध्या, जहां राम का जन्म हुआ और उसी राम के मंदिर मुद्दे को उठाकर राजनीतिक दल अपनी राजनीति चला रहे हैं लेकिन मंदिर अभी तक नहीं बना है लेकिन घोषणा पत्र में बनाने का वादा जरूर किया जा रहा है.
चुनाव के नतीजों से इस बार ये तय हो जाएगा कि अयोध्या की जनता राम मंदिर के नाम पर वोट देगी या फिर विकास, सड़क, पानी, बिजली जैसे मुद्दों पर अपना जनादेश तय होगा.