बिहार के शिवहर लोकसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है. इस संसदीय क्षेत्र से RJD ने लवली आनंद को टिकट दिया है तो RJD से रितु जायसवाल मैदान में हैं. शिवहर में किसकी बह रही सियासी बयार, ये जानने के लिए ग्राउंड पर पहुंचा आजतक का 'हेलिकॉप्टर शॉट'. देखें वीडियो.