लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई के केंद्र में अब एक बार फिर 84 दंगों का मामला आ गया है. इस मामले को लेकर बीजेपी पहले ही हमलावर है तो वहीं कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के 84 दंगों पर एक बयान ने आग में घी डालने का काम किया है. BJP इस बयान को वैसे ही उछाल रही है जैसे उसने 2014 में मणिशंकर अय्यर के बयान को उछाला था. दिल्ली और पंजाब में मतदान है यही वजह है कि बीजेपी इस मुद्दे पर फ्रंटफुट पर खेल रही है वहीं उसकी कोशिश कांग्रेस को बैकफुट पर लाने की है. दरअसल, चुनाव के अंत में जब सैम पित्रोदा ने 1984 दंगे पर टिप्पणी करते हुए कह दिया कि 84 हुआ तो हुआ. इस पर बीजेपी बिफर गई और कांग्रेस के खिलाफ दंगल शुरू कर दिया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर Training the guns on Congress leader Sam Pitroda over his 84 hua to hua comment on the 1984 anti-Sikh riots, Bharatiya Janata Party (BJP) chief Amit Shah said the remark was an attack on secular ethos. In response to claim of BJP that the instructions to kill in 1984 had come from the office of then Prime Minister Rajiv Gandhi, Sam Pitroda had called it another lie of the BJP. He said that this is also another lie, and what about 1984? 1984 hua toh hua. Aapne kya kiya paanch saal mein, uski baat kariye. 84 mein hua to hua. Sam Pitroda said. Now BJP have caught this remark to attack on Congress.