एक तरफ एग्जिट पोल को लेकर तरह-तरह के बयान आ रहे हैं तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की राजनीति में खींचतान भी तेज हो गई है. एग्जिट पोल के आंकलन के आने के साथ मध्य प्रदेश बीजेपी ने कमलनाथ सरकार से बहुमत साबित करने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की है, उन्होंने राज्यपाल से कहा है कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में है और वो बहुमत साबित करे. बीजेपी की मांग पर कमलनाथ ने करारा वार किया है.