मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर सियासी घमासान तेज हो गया है. तीन राज्यों में 50 ठिकानों पर कार्रवाई हुई. इस कार्रवाई में कमलनाथ के भांजे, निजी सचिव, पूर्व निजी सचिव और कारोबारी सीधे निशाने पर आए गए. अरुण जेटली ने इस पर कहा कि जो लोग बेईमानी करने के बाद रो रहे हैं उन्हें बताना चाहिए कि उनके आवासों से करोड़ों रुपये कैसे बरामद हो रहे हैं. वहीं कमलनाथ ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. दूसरी खबर है रॉबर्ट वाड्रा की. रॉबर्ट वाड्रा ने ऐलान किया है कि वह कांग्रेस के लिए यूपी में प्रचार करेंगे. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
The Income Tax Department officials raided the houses of Ratul Puri, nephew of Madhya Pradesh chief minister Kamal Nath, and his close aides, Praveen Kakkar and RK Miglani, in connection with an alleged illegal transaction case. In other news, Robert Vadra said that he will campaign for Congress in Uttar Pradesh for 2019 Lok Sabha elections. Watch this video for more details.