महाराष्ट्र के कोल्हापुर की अपनी एक पहचान है. इसे देश के उद्योग का केंद्र भी है. महाराष्ट्र की 288 सीटों में से कोल्हापुर विधानसभा सीट बड़ी अहम है. आजतक का 'हेलिकॉप्टर शॉट' कोल्हापुर पहुंचा. जहां वोटर्स के मुद्दे जानने की कोशिश की. देखें आजतक का खास चुनावी शो.