पश्चिम बंगाल का लोकसभा क्षेत्र पुरुलिया, 1995 में आसमान से हथियारों की बारिश होने के चलते दुनिया भर में मशहूर हो गया था लेकिन विकास की दौड़ में अभी भी ये इलाका बहुत पीछे है. पश्चिम बंगाल के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक है पुरुलिया. लोग यहां बुनियादी समस्याओं के लिए भी तरस रहे हैं. आजतक का चुनाव स्टूडियो पहुंच गया है पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में. राजतिलक में आज पुरुलिया की जनता के बीच पेशी होगी उनके जनप्रतिनिधियों की और बहस होगी यहां के अहम मुद्दों पर. राजतिलक में आज सवाल होंगे जनता के और जवाब देगें उनके जनप्रतिनिधि.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Purulia, a Lok Sabha constituency of West Bengal, is far behind in terms of development. Chunav Studio of AajTak has reached Purulia. People are also craving for basic problems here. Today in Rajtilak people of Purulia will ask the questions on their core issues.