जिन्ना वाले बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने भले ही सफाई दे दी हो लेकिन लगता नहीं कि चुनावी जंग में जिन्ना का जिन्न इतना जल्दी पीछा छोड़ने वाला है. छिंदवाड़ा की रैली में बिहारी बाबू की जुबान ऐसे फिसली कि उन्होंने जिन्ना को आजादी और देश की तरक्की के लिए वाला कांग्रेसी बता दिया. बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस के दोस्त बने बिहारी बाबू छिंदवाड़ा में सीएम कमलनाथ के बेटे के प्रचार में पहुंचे और बोलते-बोलते उन्होंने जिन्ना को भी कांग्रेस के महान नेताओं में शामिल कर लिया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Shatrughan Sinha may have given a clean sweep on Jinnah-statement but it does not seem that all this is going to leave Sinha very soon in the election battle. In an election rally in Chhindwara, Shatrughan told Jinnah a freedom fighter and a Congress leader for the progress of country. After being rebelled from BJP, Congress leader Bihari Babu came to campaign for the son of CM Kamal Nath in Chhindwara and during this he said that Jinnah is one of the great leaders of Congress.