उत्तर प्रदेश के वोटर्स का सियासी रुख जानने के क्रम में आज तक की इलेक्शन एक्सप्रेस मिर्जापुर जा पहुंची. वहां आज तक संवाददाता ने आम जनता से चुनावी सरगर्मियों की जानकारी लेने के साथ-साथ इलाके की बुनियादी समस्याओं का जायजा लिया. लोगों के सवालों को प्रमुख पार्टियों के नेताओं और प्रवक्ताओं के सामने रखने के अलावा चुनाव जीतने-हारने के बाद उनके एजेंडे पर चर्चा की. देखें राजतिलक...