महाराष्ट्र का ठाणे एकनाथ शिंदे का गढ़ है. एक लड़ाई जो जनता के लिए तय करने की घड़ी आ गई है वो ये है कि बाला साहेब की असली विरासत किसकी है? ठाणे की जनता का क्या है चुनावी मिजाज और इस बार के विधानसभा चुनाव में वोटर्स किसका देंगे साथ? देखें आजतक का खास चुनावी शो 'हेलिकॉप्टर शॉट'.