आधा उत्तर प्रदेश वोट कर चुका है, आधा बाकी है. उत्तर प्रदेश में तीन चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं और चौथे चरण के मतदान से पहले आतंकवाद का मुद्दा यूपी की राजनीति में प्रवेश कर चुका है. आज आतंकवाद के मुद्दे को लेकर वार-पलटवार का दौर जारी रहा. इसी वार-पलटवार के दौर के बीच राजतिलक की टीम पहुंच चुकी है अमेठी. अमेठी कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है. वहां बीजेपी ने सेंधमारी की थी. अब देखना होगा कि क्या इस बार स्मृति ईरानी के चेहरे, योगी के काम पर अमेठी के लोग बीजेपी को वोट देंगे? या इस बार सपा को मिलेगी अमेठी से जीत. देखें अमेठी से ग्राउंड रिपोर्ट और सपा, बसपा और बीजेपी नेताओं से अमेठी की जनता के सवाल.