पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर इस वक्त वोटिंग जारी है. मुजफ्फरनगर की छह सीटें भी इसमें शामिल हैं. 2017 में इन सभी छह सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इसलिए इस बार बीजेपी की साख दांव पर है. बीजेपी के सामने अपनी सीटें बचाने की चुनौती है. दूसरी तरफ इस बार विपक्ष भी मजबूती के साथ मैदान में है. बीजेपी का मुख्य मुकाबला एसपी-आरएलडी गठबंधन से है. क्या कहते हैं अब तक के वोटिंग के आंकड़े, ये जानने के लिए आजतक के संवाददता लगभग सभी वोटिंग वाले क्षेत्रों से जनता के बीच से सीधे लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं. देखिए ये खास बुलेटिन.