आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा था कि अगर लोकसभा चुनाव परिणाम में कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश की गई तो वे हिंसा और हथियार उठाने पर मजबूर होंगे. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वे एग्जिट पोल को खारिज करते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के समर्थकों को नीचा दिखाने के लिए एक्जिट पोल का सहारा लिया जा रहा है. कुशवाहा ने हिंसा की धमकी देते हुए कहा कि लोगों में इतना आक्रोश है कि अगर कोई खून खराबा होता है तो इसके लिए नीतीश कुमार और केंद्र सरकार जिम्मेदार होंगे.
Rashtriya Lok Samata Party leader Upendra Kushwaha threatened his political opponents of bloodshed, if they attempted to tamper with the results of Lok Sabha elections. Addressing a press conference in Patna, Kushwaha said that if any one tried to tamper with the results then there will be bloodshed. Kushwaha also asked his partymen to protect the vote, even it meant use of violent means.