आज से यूपी का सियासी घमासान शुरू हो चुका है. सबसे हाईवोल्टेज प्रचार जिस पश्चिमी यूपी के लिए हुआ, वहां आज वोटर अपना फैसला ईवीएम में बंद कर रहे हैं. पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग चल रही है. समाजवादी पार्टी आरएलडी के साथ जहां किसान आंदोलन के सहारे सियासी जमीन तलाश रही है. वहीं, बीजेपी दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश के नाम पर वोट मांग रही है. इस बीच सवाल बीएसपी के लिए भी है कि उसके लिए सियासी सफर कैसा होने वाला है. किन मुद्दों पर मतदाता वोट करेंगे, क्या कहते हैं वोटिंग के आंकड़े, ये जानने के लिए आजतक के संवाददता लगभग सभी वोटिंग वाले क्षेत्रों से जनता के बीच से सीधे लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं. देखिए अलीगढ से ये खास बुलेटिन.