पश्चिम बंगाल में 4 चरण का मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का बैन कर दिया है. यह बैन सोमवार रात 8 बजे से लागू है. दरअसल यह रोक ममता बनर्जी के हिंदू-मुस्लिम पर दिए गए एक बयान को लेकर है. राजतिलक में बीजेपी और टीएमसी ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही आज तक ने कोलकाता की गलियों में जाकर पड़ताल की और वोटरों से जाना कि उनका भरोसा ममता बनर्जी पर बरकरार है, या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बंगाल की पंसद बन गए हैं. देखें खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.
West Bengal Chief Minister and Trinamool Congress president Mamata Banerjee have been banned from campaigning for 24 hours for inciting voters to gherao central police forces during polling. In Aajtak's special program Rajtilak, spokesperson of BJP and TMC both attacked each other. We also went to Kolkata streets and asked people that who is their vote of choice. Mamata Banerjee or PM Narendra Modi, who will win in West Bengal? Watch the video.