पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी चरम पर है. आज तक का खास शो राजतिलक इस बार आमों का शहर मालदा से किया गया. यहां के लोग पिछले दिनों हुई हिंसा से अब भी घबराए हुए हैं. साथ ही इन लोगों की ममता सरकार से काफी शिकायतें हैं.