बांग्लादेशी सांसद की हत्या मामले में अब हनीट्रैप की एंट्री हो गई. बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम को हनीट्रैप कर ढाका से कोलकाता लाया गया और फिर दिल्ली के फ्लैट में उसकी हत्या कर दी गई. इस साजिश के पीछे उसका दोस्त और बिजनेस पार्टनर अकतारुज्जमान शाहीन था जो अमेरिकी नागरिक है. देखें 'रणभूमि'.