मुंबई के बांद्रा वेस्ट में सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स ने घुसकर उन पर चाकू से हमला किया. सैफ को छह जगह चोट लगी, जिनमें से दो गहरी हैं. हमलावर फायर एस्केप से 12वीं मंजिल तक पहुंचा और हमले के बाद भाग निकला. मुंबई पुलिस ने 10 टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है. सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी हुई है. पुलिस इसे चोरी का मामला बता रही है, लेकिन कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं. इस घटना ने बांद्रा में सेलेब्रिटीज की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए हैं. प्रारंभिक जांच में चोरी का मामला सामने आया है, लेकिन घर में जबरन प्रवेश के कोई संकेत नहीं मिले हैं. सैफ अली खान का बयान मामले में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस घटना ने महाराष्ट्र की राजनीति को भी गरमा दिया है, जहां मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा जा रहा है. यह घटना मुंबई की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, जो पहले विश्व की सर्वश्रेष्ठ मानी जाती थी.