इजरायल-हमास जंग का आज 46वां दिन है और ये सवाल उठ रहे हैं कि इजरायल की शक्तिशाली सेना अब तक हमास को युद्ध में क्यों हरा नहीं पाई है? हमास के समर्थन में उतरे हूती आतंकियों ने मालवाहक जहाज गैलेक्सी लीडर को अगवा किए जाने का वीडियो जारी कर दुनिया की तमाम ताकतों को चुनौती दी है.
A video released by Yemen's Houthi group shows their gunmen landing on an India-bound cargo ship from a helicopter and threatening crew members on the vessel's cabin.