'ससुराल सिमर का' में एक बार फिर हंगामा मच गया है. परी की बहू अनन्या ने सिमर की बहू रोशनी को थप्पड़ जड़ दिया है. दरअसल अनन्या और रोशनी दोनों को प्रसाद बनाना था. परी ने रोशनी का प्रसाद खराब करने के लिए उसमें कुछ मिला दिया, लेकिन वो प्रसाद अनन्या का निकला. जब माताजी ने प्रसाद चखा तो उन्हें अनन्या का प्रसाद खराब लगा. अब अनन्या को यह लगता है कि यह हरकत रोशनी की है और वो रोशनी को जोरदार तमाचा मार देती है.