भाग बकुल भाग की शीना यानी हीबा नवाब ने अपनी फैमिली के साथ ईद मनाई. हीबा ईद को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने इसके लिए बहुत अच्छी ड्रेस भी पहनी. हल्की ज्वैलरी और मेकअप में हीबा बेहद सुंदर लग रही थीं. हीबा ने अपने मम्मी-पापा के लिए शीर कोरमा भी बनाया. इस खास दिन उनके मम्मी-पापा ने बहुत आशीर्वाद दिया.