बारिश का खूब मजा लिया जा रहा है भाबी जी घर पर हैं में. अंगूरी भाभी जहां विभूति के साथ टिप टिप बरसा पानी पर डांस कर रही हैं. वहीं छतरी के नीचे तिवारी के साथ नजर आ रही हैं अनीता भाभी. कभी ये चारों लोग बारिश का मजा लेने दिख रहे हैं. हालांकि ये देखना मजेदार है कि रोज अंगूरी भाभी से मिलने को बेचैन रहने वाले विभूति भैया उनकी छेड़खानी पर सकुचाते हुए दिख रहे हैं.