भाबी जी घर पर हैं के सेट पर विभूति भैया और अंगूरी कर रहे हैं मोहब्बतें. दोनों चांद पर पहुंचे हुए हैं और एक से एक रोमांटिक नंबर इनके दिल का हाल कह रहा है. सही पकड़े हैं... ये एक ड्रीम सीक्वेंस है जिसे विभूति भैया देख रहे हैं. उनके ख्वाबों की इस खिचड़ी को अगर तिवारी जी और अनीता भाभी ने देख लिया तो क्या होगा! लेकिन अंगूरी भाभी के आगे विभूति कब इन बातों की परवाह करते हैं.