सीरियल भाग बकुल भाग में आज ससुर के निशाने पर है जमाई राजा बकुल. बकुल के ससुरजी नाराज हैं अपने जमाई की हरकतों से और उनको शक अपने जमाई बकुल के चाल चलन पर इसलिए आज अपने पापा के साथ मिल कर शीना भी बकुल से कर रही है सवाल. इसी बीच शीना और कोकी के बीच भी हो रही है यारी पक्की. शीना और उसकी सास की बीच में बढ़ती दोस्ती को देख कर बकुल को लग रहा है डर. लेकिन आज सास कोकी, शीना को सीखा रही है शीरा बनाना और सास कोकी भेजने वाली है शीना और बकुल को हनीमून पर.