कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. ऐसे में टीवी और फिल्मी सितारे भी घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स अब टाइम पास करने के लिए कुकिंग भी कर रहे हैं. मनीष पॉल से लेकर छोटी सरदारनी की निमरित कौर भी स्पेशल रेसिपी बना रही हैं. आइए जानते हैं सितारे क्या कर रहे हैं कुक?
Three months into the year 2020, COVID-19 has taken the centre stage in our lives all around the world. All preventive measures on a global level have been taken to contain the virus meanwhile all of us are practising social distancing and self quarantining for ourselves as well as the people we love.