कोरोना वायरस के चलते देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में स्टार्स भी घर में बंद हो गए हैं. लॉकडाउन में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिला है. कपिल शर्मा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. कपिल शर्मा शानदार गाना गाते नजर आ रहे हैं. कपिल के फैन्स को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
TV star Kapil Sharma recently charmed fans as he jammed with singer Mika Singh on video call. Kapil and Mika are currently in self-isolation at their respective residences.