लॉकडाउन में दूरदर्शन पर रामायण के लौटने से सीरियल के सारे स्टार्स एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. शो में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की चर्चा सबसे ज्यादा है. लेकिन क्या आप जानते हैं, इतने लोकप्रिय किरदार को निभाने के बावजूद आज तक उन्हें किसी सरकार द्वारा सम्मानित नहीं किया गया है. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने ट्वीट के जरिए किया है.
Arun Govil lamented that despite his contribution to Indian television, neither any of the state nor central governments over the years has recognised his contribution and given him an award.