एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सिर्फ एक अच्छी अदाकारा ही नहीं बल्कि एक उम्दा इंसान भी हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दीपिका ने महिला दिवस के ऊपर अपना पूरा दिन उन महिलाओं को समर्पित किया है जो जीवन में शारीरिक और मानसिक रूप से कई कठिनाइयों का सामना करती हैं. दीपिका का ये अंदाज आप का भी दिल जीत लेगा.
Actress Dipika Kakar is not only an outstanding performer but she is also a noble human being. On the occasion of womens day Dipika has spend her whole day with special women who face several hurdles in their daily life. She has enjoyed, danced with all those women and made them feel special.