सास बहू और बेटियां में चुलबुली आस्था की असली लाइफ के बारे में जानें. एक आस्था ऐसी भी की एक्ट्रेस आस्था यानी टीना फिलिप के बारे में. लंदन की ये छोरी अब बन गई है मुंबई में सीरियल्स की बहू रानी. जो मुंबई में अकेली रहती है, डाइट वाला ब्रेकफास्ट करती है. मुंबई जैसे महानगर में सिंगल वूमैन की लाइफ बिताती है. जानें आस्था की जिंदगी के बारे में....