फिल्म लिपस्टिक: अंडर माय बुर्का पर हो रहे विवाद पर फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने आज तक से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि मर्दों की ही तरह औरतों की भी बहुत सी फैंटसीज होती हैं. एकता ने ALT बालाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो जल्द ही देव डी का दूसरा सीजन भी लेकर आएंगी.