बड़े और छोटे पर्दे पर अच्छा काम करने वाले और उभरते हुए सितारों को Golden Achiever's Award में सम्मानित किया गया. इसमें हिमानी शिवपुरी, नंदीश संधू, उमंग जैन, रिन्नी का नाम शामिल है. हिमानी अवॉर्ड मिलने से बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा कि मैं 20 साल से इस इंडस्ट्री में हूं और उसके पहले 10 साल मैंने थिएटर किया है. अच्छा लगता है जब काम को सराहा जाता है. 'रोडीज' में नजर आई रिन्नी को भी उभरते हुए कलाकार के कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया.