टीवी सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में गुड्डन और एजे की शिव भक्ति देखने को मिल रही है. शो में दोनों महादेव का आशिर्वाद ले रहे हैं. सीरियल में आज महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर जब अचानक ही एजे के हाथ से कलश फिसलने वाला होता है ठीक उसी समय वहां पर गुड्डन आ जाती हैं और कलश को सम्भाल लेती हैं. कलश का गंगाजल सीधा जा कर शिवलिंग पर गिरता है और इस शुभ अवसर पर एक अपशगुल होने से बच जाता है.
In Tv Serial Guddan Tumse Na Ho Payega, festival of Mahashivratri is being celebrated. On this occasion Guddan and AJ worshiped lord Shiva for peace and love in their newly marriage life.