गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा सीरियल की गुड्डन अपनी शादी के संगीत से भाग गई है. शो का ये ट्विस्ट गुड्डन के लिए इमोशनल करने वाला नहीं बल्कि जश्न मनाने वाला नजर आ रहा है. गुड्डन अपने संगीत से भागकर बेहद खुश नजर आ रही है. इतनी खुश की वह सड़क पर आधी रात को गाड़ी पर चढ़कर नागिन डांस कर रही हैं. गुड्डन का डांस रुक ही नहीं रहा है, तभी उनकी मां वहा पहुंचकर गुड्डन का डांस बंद करवाती हैं.
Guddan Tumse Na Ho Payega Serial written update