गुलाम सीरियल में है खुशियों का मौसम. रंगीला ने शिवानी को प्रपोज किया तो झट से इनकी सगाई की प्लानिंग भी हो गई. शिवानी ने इस मौके पर कलरफुल ड्रेस पहनी है. अब रंगीला से सगाई होने पर ये तो बनता ही है! साथ उसका मांग टीका भी जबरदस्त है. वैसे सगाई में एक ट्विस्ट ये भी है कि रंगीला अपनी मुंहबोली बहन को पहले सुरक्षित दिल्ली पहुंचाना चाहता है. लेकिन सभी के समझाने पर वह मान जाता है.