सीरियल इश्कबाज में शिवाय और अनिका पास आ रहे हैं. दोनों में तलाक तो हो गया है लेकिन अभी भी दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. अनिका, शिवाय के प्यार का टेस्स लेने के लिए स्वीमिंग पूल में गिरने का नाटर करती हैं. तभी शिवाय उनका हाथ पकड़ लेता है.
वहीं, दिल बोले ओबेरॉय में गौरी और ओमकारा भी करीब आ रहे हैं. एक ही काउच पर दोनों लेटे हैं और नींद में गौरी, ओमकारा का हाथ पकड़ लेती है.