सीरियल इश्कबाज में शिवाय और अनिका के बीच आइसक्रीम रोमांस चल रहा है. दरअसल ये कोई रोमांस नहीं बल्कि बदला है. दरअसल शिवाय, ओमकारा और रुद्र पूल में गिर गए थे. उन्हें ठंड लग रही थी. जब वो किचन में कुछ गर्म पीने आते हैं तो अनिका और गौरी वहां आईसक्रीम खाकर उन्हें जलाती है. इस पर शिवाय गुस्सा हो जाता है और अनिका को जबरदस्ती आइसक्रीम खिलाने लगता है.