सीरियल इश्कबाज में शिवाय, अनिका की जासूसी कर रहा है. वो अनिका के घर में छुप गया है और अनिका की बातें चोरी-छुपे सुन रहा है. अनिका भी समझ गई है कि शिवाय उसके कमरे में छुपा हुआ है. इसलिए वो उसे और जला रहा है.